हिन्दी भाषा की शिक्षण विधियां अनुकरण विधि Hindi Bhasha ki shikshan vidhiyan Simulation method
हिन्दी भाषा की शिक्षण विधियां परिभाषाएं प्लूटो के अनुसार- “ विचार आत्मा की मुखिया अध्वआत्मक बातचीत है पर वही जब ध्यानात्मक होकर फोटो पर प्रगट होती है तो इसे भाषा की संज्ञा देते हैं।” ” सब पढ़े सब बढ़े” नारा दिया गया – सर्व शिक्षा अभियान महात्मा गांधी के अनुसार- ” हस्तलिपि का खराब होना अधूरी पढ़ाई की निशानी है।” पतंजलि के अनुसार- ” भाषा वह व्यापार है जिसमें हम वर्णनात्मक या व्यक्त शब्द द्वारा अपने विचारों को प्रकट करते हैं।” कामता प्रसाद गुरु के अनुसार – ” भाषा व साधन है जिसके द्वारा मनुष्य अपने विचार दूसरों तक भली-भांति प्रगट कर सकता है।” सीताराम चतुर्वेदी के अनुसार- ” भाषा केआविर्भावसे सारा संसार गूंगो की विराट बस्ती बनने से बच गया।” सुमित्रानंदन पंत के अनुसार – “भाषा संसार का नादमय में चित्रण है।,” ” ध्वनि में स्वरूप है”,” ह्रदय तंत्र की झंकार है” किटसन के अनुसार-” किसी भाषा को पढ़ने और लिखने की अपेक्षा बोलना सीखना सबसे छोटी पगडंडी को पार करना है।” देवेंद्र शर्मा के अनुसार – ” भाषा की न्यूनतम पूर्ण सार्थक इकाई वाक्य ही है।” महात्मा गांधी के अनुसार – ” सुलेख व्यक्ति की शिक्...