हिंदी व्याकरण से होने वाले लाभ
व्याकरण किसी भी भाषा का एक अभिन्न अंग है . बिना व्याकरण के हम भाषा को शुद्ध पढ़ लिख और बोल नहीं सकते हैं | सीधे शब्दों में व्याकरण भाषा को शुद्ध रूप से पढने लिखने और बोलने का ही एक तरीका है | किसी भाषा को सीखने के लिए सबसे पहले उस भाषा की व्याकरण को सीखना चाहिए | व्याकरण को सीखने से हमें अनेक लाभ होते हैंQ-1 हिंदी व्याकरण के अध्ययन से क्या लाभ होते हैं? (Hindi grammar ke adhyayan se kya kya labh hote hai ?)
उत्तर - हिंदी व्याकरण के अध्ययन से निम्न लाभ होते हैं-1- हम भाषा को शुद्ध लिखना सीखते हैं |
2- हम भाषा को शुद्ध बोलना सीखते हैं |
3- शुद्धता के कारण हमारी उस भाषा पर पकड़ मजबूत होती है |
यह भी पढ़ें |
हिंदी व्याकरण के सम्पूर्ण नोट्ससमास के उदाहरण