हिंदी व्याकरण से होने वाले लाभ Hindi grammar ke adhyayan se kya kya labh hote hai

हिंदी व्याकरण से होने वाले लाभ

व्याकरण किसी भी भाषा का एक अभिन्न अंग है . बिना व्याकरण के हम भाषा को शुद्ध पढ़ लिख और बोल नहीं सकते हैं | सीधे शब्दों में व्याकरण भाषा को शुद्ध रूप से पढने लिखने और बोलने का ही एक तरीका है | किसी भाषा को सीखने के लिए सबसे पहले उस भाषा की व्याकरण को सीखना चाहिए | व्याकरण को सीखने से हमें अनेक लाभ होते हैं
 

Q-1 हिंदी व्याकरण के अध्ययन से क्या लाभ होते हैं? (Hindi grammar ke adhyayan se kya kya labh hote hai ?)

उत्तर - हिंदी व्याकरण के अध्ययन से निम्न लाभ होते हैं-

1- हम भाषा को शुद्ध लिखना सीखते हैं |

2- हम भाषा को शुद्ध बोलना सीखते हैं |

3- शुद्धता के कारण हमारी उस भाषा पर पकड़ मजबूत होती है |

यह भी पढ़ें |

हिंदी व्याकरण के सम्पूर्ण नोट्स
समास के उदाहरण

Disqus Comments